Header Ads

Buxar Top News: ऑनलाइन म्यूटेशन: जागरुकता का आभाव तथा तकनीकी दिक्कतों के बीच भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की कोशिश ..



तकरीबन 30 से 35 आवेदन प्रतिदिन ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए कार्यालय में जमा किए जाते हैं। लेकिन उनमें से महज 4 से 5 आवेदन ही प्रतिदिन निस्तारित हो पाते हैं.

  • आवेदनों की संख्या तथा निस्तारण का अनुपात कम करने के लिए छुट्टियों में भी किया जा रहा कार्य. 
  • तकनीकी ज्ञान की कमी के कारण तकरीबन छह माह विलंब से हुआ कार्यारम्भ है.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का ध्येय लेकर अंचल कार्यालय में शुरू किए गए ऑनलाइन म्यूटेशन की गति में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही. नतीजतन म्यूटेशन के लिए दी गई फाइलों का अंबार लगता जा रहा है. 1 दिसंबर 2017 बक्सर अंचल कार्यालय में शुरू हुए ऑनलाइन म्यूटेशन का कार्य को रफ्तार नहीं मिल पाने का पहला कारण तकनीकी ज्ञान की कमी के कारण तकरीबन छह माह विलंब से कार्यारम्भ होना है.



प्राप्त हुए हैं 2198 आवेदन निस्तारित हुए हैं केवल 614:


कार्यालय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 2198 ऑनलाइन म्यूटेशन के आवेदन प्राप्त किए गए हैं जिनमें 614 आवेदनों का निस्तारण ही अब तक किया जा सका है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 30 से 35 आवेदन प्रतिदिन ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए कार्यालय में जमा किए जाते हैं। लेकिन उनमें से महज 4 से 5 आवेदन ही प्रतिदिन निस्तारित हो पाते हैं. हालांकि, इसके कारण भी अलग-अलग होते हैं. जागरुकता की कमी के साथ-साथ लिंक फेल हो जाने तथा अन्य तकनीकी कारण भी इसके जिम्मेदार होते हैं.


त्रुटिपूर्ण आवेदन के कारण होती है परेशानी:


मामले में अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऑनलाइन म्यूटेशन का कार्य 1 दिसंबर से ही शुरु हुआ था, लेकिन कार्य विभिन्न परिस्थितियों के कारण जुलाई माह से कार्य की विधिवत शुरुआत हो पायी है. उन्होंने बताया कि जो भी म्यूटेशन के कार्य संपन्न किए गए हैं, उसमें 90 फीसद कार्य जुलाई माह के बाद ही किए गए हैं। उन्होंने बताया कि म्यूटेशन की गति कम होने का कारण लोगों में जागरूकता की कमी भी है. आवेदन देते समय खाता नंबर गलत लिख देना तथा अन्य त्रुटियां छोड़ देने के कारण भी म्यूटेशन में परेशानी होती है. जिसके कारण एक ही म्यूटेशन के कार्य को पूरा करने में काफी समय लग जाता है. हालांकि, उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए आवेदन जमा करने वाले लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है. वहीं प्राप्त आवेदनों की अधिकता देखते हुए छुट्टी के दिनों में भी कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा कराया जा रहा है. अंचलाधिकारी ने बताया कि आने वाले एक-दो माह के अंदर ही प्राप्त आवेदन तथा उनके निस्तारण के अनुपात को ठीक कर लिया जाएगा.



















No comments