Buxar Top News: बच्चों की मजबूरी देखकर विधायक को आया गुस्सा कहा, नहीं होने देंगे भविष्य बर्बाद ..
निरीक्षण के दौरान विधायक को ज्ञात हुआ कि कक्षा में बच्चों को बैठकर पढ़ने के लिए तिरपाल उपयोग में लाया जाता है उसके लिए भी पैसा छात्रों से ही लिया गया है.
- विद्यालय में जमीन पर बैठकर पढ़ते बच्चों को देख लगाई प्राचार्य को फटकार.
- युवा कांग्रेस के नेता पंकज ने कहा, शिक्षा के गुणवत्ता में कमी दुर्भाग्यपूर्ण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंझरिया उत्क्रमित हाई स्कूल में बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया जहां उनके साथ बक्सर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज कुमार उपाध्याय मौजूद रहे.
निरीक्षण के दरमियान सदर विधायक ने विद्यालय में नौवीं और दसवीं की कक्षाओं में भी बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते देख विधायक आग बबूला हो गए और प्राचार्य को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही तुरंत उन्होंने अपने निधि से विद्यालय में जितने भी बेंच डेस्क लगेंगे उस को देने का वादा किया. विद्यालय में जांच के क्रम में विधायक ने जब मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया तो प्राचार्य कोई भी रजिस्टर प्रस्तुत नहीं कर पाए. वहीं, छात्रों ने भी प्राचार्य पर धन उगाही का आरोप लगाया. निरीक्षण के दौरान विधायक को ज्ञात हुआ कि कक्षा में बच्चों को बैठकर पढ़ने के लिए तिरपाल उपयोग में लाया जाता है उसके लिए भी पैसा छात्रों से ही लिया गया है. ऐसा सुनते ही विधायक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन किया और उन्हें निर्देश दिया कि 2 दिन के भीतर वह स्वयं विधायक के साथ विद्यालय पर चलें और विद्यालय का निरीक्षण करें.
विद्यालय में भारी वित्तीय अनियमितता का अनुमान लगाया लगाते हुए प्राचार्य को काफी खरी खोटी सुनाई. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक के दरमियान प्राचार्य पसीना-पसीना होते दिखाई दिए. आपको जानकारी होगी मदरिया मध्य विद्यालय जो उत्क्रमित हाई स्कूल हो चुका है. उसकी बिल्डिंग का भी अभी तक निर्माण नहीं हुआ है. इस संदर्भ में भी विधायक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से जल्द से जल्द वहां विद्यालय के भवन निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
मौके पर मौजूद बक्सर युवा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में कमी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है. पंकज उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय की स्थिति के बारे में जब ग्रामीणों से पूछताछ की गयी तो वहां मौजूद ग्रामीण ललन सिंह ने विधायक को बताया कि चूंकि प्राचार्य ही के गांव के ही निवासी हैं जिसके चलते उनके द्वारा की गई गलतियों को देखते हुए भी ग्रामीण नजरअंदाज करते आ रहे थे. लेकिन जब पानी सर से ऊपर चला गया तो अब यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं रहा. ललन सिंह ने यह भी कहा कि एक व्यक्ति के व्यक्तिगत लाभ हेतु पूरे गांव के बच्चों का भविष्य नहीं बर्बाद किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में मंझरिया के पैक्स अध्यक्ष गगन सिंह भी मौजूद रहे उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि शीघ्र अतिशीघ्र बजरिया में हाई स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो. सिंह ने कहा कि हमारा सपना है कि हमारे गांव का हाई स्कूल पूरे जिले में आदर्श विद्यालय की तरह चमचमाता रहे.
Post a Comment