Header Ads

Buxar Top News: इस शैक्षिणिक सत्र में तैयार होगा अटल टिंकरिंग लैब ..



स्कूल के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने बताया कि विद्यालय का इस योजना के लिए चुना जाना बक्सर जिले के लिए अत्यंत हर्ष की बात है. उन्होंने बताया कि लैब की स्थापना के लिए 15 सौ वर्ग फीट में एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा

- फाउंडेशन स्कूल में बन रही है उन्नत तकनीक से सुसज्जित प्रयोगशाला.

- बच्चों के सकारात्मक विकास के लिए विद्यालय रहता है तत्पर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर। बहुप्रतीक्षित अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन फाउंडेशन स्कूल में किया गया. वर्ष 2016 में अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत देश के वर्ग 6 से आठ तक के विद्यार्थियों में रचनात्मकता तथा उद्यमिता का विकास करने हेतु देशभर में विभिन्न विद्यालयों का चयन किया गया था, जिसमें नगर का फाउंडेशन स्कूल भी शामिल था.

स्कूल के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने बताया कि विद्यालय का इस योजना के लिए चुना जाना बक्सर जिले के लिए अत्यंत हर्ष की बात है. उन्होंने बताया कि लैब की स्थापना के लिए 15 सौ वर्ग फीट में एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा. इस प्रयोगशाला में अटल इनोवेशन मिशन के दिशा-निर्देश के अनुसार उपकरण लगाए जाएंगे. लैब में लगने वाले सभी उपकरणों के लिए अटल इनोवेशन मिशन के तहत शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा शुरू की गई योजना एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा निर्देशित है.  बच्चों में नवाचार तथा उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना को अटल टिंकरिंग लैब द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है. यह योजना भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए बहुत ही बेहतरीन है. इसके द्वारा देश की संस्कृति में भी बदलाव आएगा. विद्यार्थियों द्वारा स्वरोजगार की तरफ रुझान बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत सत्र 2018-19 में हो रही है. विद्यालय के विज्ञान शिक्षक ओ पी गिरी लैब के इंचार्ज बनाए गए हैं. प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों में असीम संभावनाएं छुपी होती है. इसलिए बहुत आवश्यक है कि छुपी हुई प्रतिभा के सकारात्मक विकास के लिए उन्हें अनेक प्रकार के मौके प्रदान किये जाए. प्रयोगात्मक विधि से सीखने सिखाने की प्रक्रिया को विद्यालय प्रबंधन लगातार लागू करता रहा है. इन प्रयासों के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विगत तीन वर्षों में लगातार सीबीएसई रीजनल लेवल विज्ञान प्रदर्शनी में विजय प्राप्त कर बक्सर तथा बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल आगे भी विद्यार्थियों के विकास के लिए तत्पर रहेगा.




















No comments