Header Ads

Buxar Top News:स्व. अटल की कविताओं की "काव्यांजलि" के बीच सांसद ने चढ़ाए श्रद्धा के फूल ..



रविवार को भाजपा जिला इकाई के द्वारा स्थानीय बाईपास रोड स्थित स्काडा हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह तथा संचालन जिला महामंत्री मदन दुबे ने किया. 

कार्यक्रम में मौजूद नेतागण

- भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में पूरे देश भर में हो रहा आयोजन.

-  कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने किया पूर्व प्रधानमंत्री को याद.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होने की आकांक्षा को भाजपा देशभर में काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम में स्वर्गीय अटल जी की कविताओं का पाठ कर उन्हें नमन किया जा रहा है. 

रविवार को भाजपा जिला इकाई के द्वारा स्थानीय बाईपास रोड स्थित स्काडा हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह तथा संचालन जिला महामंत्री मदन दुबे ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व. अटल जी की कविताओं के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने किया. उन्होंने  स्वर्गीय अटल के तैल चित्र पर  श्रद्धा के फूल चढ़ाएं. अपने संबोधन में उन्होंने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा अटल जी द्वारा रचित कविता का पाठ भी किया. उन्होंने कहा कि अटल जी महामानव थे उनके जीवन से हर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. 

मौके पर साहित्यकार व वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, शिव बहादुर पांडेय "प्रीतम" रामेश्वर नाथ मिश्रा "विहान" महेश्वर ओझा "महेश", राजवंश मिश्रा ने अपनी कविताओं के माध्यम से अटल जी का स्मरण किया.  मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केदारनाथ तिवारी, राजवंश सिंह, महादलित मंच के अध्यक्ष वकील रजक, बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता तेज प्रताप सिंह छोटे, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक नितिन मुकेश, परशुराम चतुर्वेदी, निर्भय राय, पुनीत सिंह, विमल कुमार सिंह, धनंजय राय, जय प्रकाश राय, शंभू पांडेय,  नंद जी सिंह, संतोष सिंह, बलिराम पांडेय, विनोद राय समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


















No comments