Header Ads

Buxar Top News: लोकसभा की तैयारी, भाजपा आईटी सेल पड़ेगा सब पर भारी..



उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों की तरह इस बार भी बिल्कुल नई रणनीति के साथ चुनाव की तैयारियां की जा रही है जिसमें आईटी सेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

- पिछले चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता के मद्देनजर एक बार फिर आईटी सेल को किया जा रहा मजबूत.

- युवाओं के हाथ में सौंपी गई आईटी सेल की प्रमुख जिम्मेदारियां.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूरे देश में भाजपा को पुनर्जीवित करने में आईटी सेल का प्रमुख योगदान रहा है. पिछले चुनावों में आईटी सेल को जीत का अचूक अस्त्र माना गया है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने आईटी सेल को एक बार फिर से मजबूती देने का कार्य शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के आई टी एवं सोशल मीडिया सेल की लोकसभा चुनाव तैयारी बैठक अशोका पैलेस कृतपुरा में की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक नितिन मुकेश ने की. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों की तरह इस बार भी बिल्कुल नई रणनीति के साथ चुनाव की तैयारियां की जा रही है जिसमें आईटी सेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

 बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय प्रभारी रितेश रंजन मौजूद थे. बैठक का संचालन जिला सह संयोजक आदित्य कुमार पाण्डेय ने किया. बैठक मे लोकसभा विधानसभा प्रभारी का गठन किया गया. जिसमें बक्सर लोकसभा प्रभारी दीपक कुमार पाण्डेय, बक्सर विधानसभा का प्रभारी अजय कुमार मिश्र, डुमराँव विधानसभा का प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, राजपुर विधानसभा का प्रभारी आदित्य कुमार पाण्डेय, ब्रहम्पुर विधानसभा प्रभारी अश्विनी कुमार ओझा, रामगढ़ विधानसभा का प्रभारी सोनु पाण्डेय, दिनारा विधानसभा प्रभारी कृष्णा यादव बनाये गये. फेसबुक स्पाट राजाबाबु को, वाट्संएप स्पाट दीपक कुमार को, ट्वीटर स्पाट आदित्य कुमार पाण्डेय को, नमो एप अजय कुमार मिश्र को, नारी शक्ति स्पाट अंजली सिंह को बनाया गया. 
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद अजय मिश्र ने किया.

मौके पर अमन श्रीवास्तव, रवि मिश्र, नीरज पटेल, रॉबिन समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.


















1 comment:

  1. भाजपा आइ टी शेल में तो, टायटल से सभी सवर्ण ही लगते हैं। क्या अब भी इनका मोहभंग नहीं हुआ, भाजपा से? या इनकी टाइटल फेक है? भ्रमित करने उतर गये अपनी अगली पिढियों को दफनाने।

    ReplyDelete