Header Ads

Buxar Top News: अपने अपने कर्मो का फल भुगतेंगे नीतीश मोदी - जगदानन्द।



बहू-बेटियों के साथ घट रही अमानवीय घटनाएं, अपराध, हत्याएं, बढ़ती जा रही है. गरीब,  दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दिन प्रतिदिन कर्ज में डूबे जा रहे हैं.

- विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित थी विचार गोष्ठी.
- सिमरी स्थित सोन फ्लावर मिल के प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सोन फलावर मिल चक्की के प्रांगण में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ सिंह, जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह व अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने विधि विधान तथा मंत्रोच्चारण के साथ बाबा विश्वकर्मा के  चरणों में  पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की .


कार्यक्रम में सिमरी चक्की ब्रह्मपुर प्रखंड के हजारों उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं को फूल माला तथा हरे रंग के गमछा तथा पगड़ी से विधायक ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ राजद प्रवक्ता परशुराम ततवा ने  किया. वहीं पूजा के शुभ अवसर पर हरि नाम कीर्तन के मधुर गीत संगीत के धुनों  पर कार्यकर्ता झूम उठे तथा गायकों ने इनाम के साथ-साथ खूब वाहवाही लूटी .

विचार गोष्ठी कार्यक्रम में पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने उपस्थिति  हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की पलटू राम की सरकार में जनता असुरक्षित है . बहू-बेटियों के साथ घट रही अमानवीय घटनाएं, अपराध, हत्याएं, बढ़ती जा रही है. गरीब,  दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दिन प्रतिदिन कर्ज में डूबे जा रहे हैं . तो दूसरी तरफ पढ़े लिखे बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है. वहीं भाजपा के बड़े नेता देश के नौजवानों तथा आम जनता के साथ झूठे वादे, मन की बातें कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. है दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई  ,डीजल  ,पेट्रोल , रसोई गैस , और अन्य सामानों के मूल्य वृद्धि से आम जनता त्रस्त है .

उन्होंने कहा कि, आगामी होने वाले 2019 के चुनाव में बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता एक-एक मत से हिसाब लेगी तथा पलटू राम और मोदी जी को अपने कर्मों का फल भुगतना होगा. कार्यक्रम में सिमरी राजद प्रखंड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव, चक्की प्रखंड के महेंद्र राम, ब्रह्मपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष जेन्दू  यादव ,  मुखिया संघ अध्यक्ष सह राजद नेता अंगद यादव , धनंजय मास्टर उप प्रमुख भिखारी यादव  , मुखिया  प्रतिनिधि ददनी यादव , पंचायत समिति सदस्य टुकर  यादव हरे  राम पासवान , सुरेंद्र राम , शेख मुख्तार चौहान ,चंदा पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ,सुरेंद्र यादव  ,मोहम्मद हसन अंसारी, सुरेंद्र राम काशीनाथ यादव ,मोहम्मद मोइनुद्दीन , सहिंत हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट.



















No comments