Header Ads

Buxar Top News: ऊर्जा को एकीकृत करते हुए सही दिशा में इस्तेमाल करने की आवश्यकता - विवेक ठाकुर.



कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी  प्रदीप राय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में भारत का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है.

- डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती के बहाने संगठन की मजबूती पर दिया गया बल ।

- स्थानीय वैष्णवी क्लार्क इन में आयोजित हुआ कार्यक्रम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर के स्थानीय होटल वैष्णवी क्लार्क इन के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की 121 वी जयंती समारोह के अवसर पर  बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विद्यापति पांडेय की. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विवेक ठाकुर मौजूद रहे.

बैठक में वक्ताओं ने श्रीकृष्ण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन की एकता को बढ़ाने पर बल दिया. 

सभा को संबोधित करते हुए विवेक ठाकुर ने कहा कि स्व. श्रीकृष्ण सिंह किसी जाति के नेता नहीं थे बल्कि वह स्वयं में एक संस्था थे. आज अगर हम उनकी जाति की बात करते हैं तो यह उन्हें छोटा करना होगा. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि आज आरक्षण की बात जाति-पाति की बात छोड़कर समाज के कल्याण के लिए सभी को प्रयास करना होगा. गरीबों की बेटियों की शादी करानी होगी, सामूहिक विवाह कराकर दहेज मुक्त समाज का निर्माण करना होगा. आपसी भेदभाव भुलाना होगा. 

25 अक्टूबर को होगा श्री कृष्ण सम्मान समारोह का आयोजन:

उन्होंने बताया कि आगामी 25 अक्टूबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्री कृष्ण सम्मान समारोह सह कृषक समागम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद के समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं बड़े नेता तथा हज़ारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य  करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा.  उन्होंने युवाओं को यही संदेश दिया कि राजनैतिक सामाजिक जीवन में आने वाली अड़चनों में नहीं फंसना है. उन्होंने बताया कि आज जरूरत है की अपनी उर्जा को एकीकृत करते हुए सही दिशा में उसका इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस से जब भाजपा गठबंधन को भारत की बागडोर मिली तो भारत बिल्कुल ही मलीन स्थिति में था जिससे आज बहुत ही बेहतर स्थिति में है. 

दूसरी तरफ कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी  प्रदीप राय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में भारत का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है. इसे बनाये रखने की आवश्यकता है. जिसके लिए संगठन की मजबूती अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि आज वह समय आ गया जब आपसी वैमनस्य को भूलकर देश के विकास के लिए सभी को एक साथ एक मंच पर आने की आवश्यकता है.

कार्यक्रम में भाजपा के महामंत्री कवीन्द्र दूबे, मीडिया प्रभारी अजय राय, जिला पाषर्द मनोज पाण्डेय, वार्ड पार्षद योगेश राय, शैलेश राय, हरेंद्र ठाकुर, रविन्द्र नाथ राय, प्रमोद पाण्डेय, रमेश राय, ब्लाक प्रमुख सुनीता राय, विनोद चौधरी, राजाराम पाण्डेय समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.



















No comments