Header Ads

Buxar Top News: चौसा पशु मेला लगाने की घोषणा पर सक्रिय हुआ प्रशासन, हुई निरोधात्मक कारवाई ..



वहां मेला लगाए जाने पर रोक है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति मेला लगाए जाने की कोशिश करता है तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी. 
प्रतीकात्मक तस्वीर

- बिना सरकारी आदेश के चौसा में पशु मेला लगाना अवैध.
- पशुओं की खरीद-बिक्री के नाम पर तस्करी के आरोप पर हुई थी कारवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बारे मोड़ के समीप अवैध रूप से पशु मेला को फिर से लगाए जाने की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने निरोधात्मक कारवाई करते हुए किसी भी प्रकार का पशु मेला लगाया जाने पर रोक लगा दी है.

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त स्थल पर मेला लगाए जाने का कोई सरकारी आदेश ना होने की स्थिति में पूर्व में ही वहां मेला लगाए जाने पर रोक है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति मेला लगाए जाने की कोशिश करता है तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मेला फिर से लगाए जाने की तैयारी की जा रही है जिस के आलोक में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि मेला लगाया जाने को लेकर बिना सरकारी आदेश के कोई भी कार्य करना पूरी तरह से अवैध है। ऐसा किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा.

बताते चलें कि बीते दिनों पशुओं की खरीद-बिक्री के नाम पर तस्करी किए जाने के आरोप में कोई कारवाई के बाद अवैध रूप से लग रहे इस मेले को वहां से हटा दिया गया था. इसी बीच सोमवार की शाम को अनाउंसमेंट कर पुनः मेला लगाया जाने की बात कही जा रही थी. इस बात की सूचना मिलने पर प्रशासन सक्रिय हो गया.



















No comments