Header Ads

Buxar Top News: अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने किया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन..



गरीबों को निशुल्क चश्मा दवा और ऑपरेशन का खर्च आई हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध कराया जाता है

- चौसा प्रखंड के सरेंजा में शिविर का किया गया आयोजन.
-  डॉ शिवजी सिंह के नेतृत्व में किया गया मरीजों का इलाज.


बक्सर टॉप न्यूजबक्सर,: अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक छपरा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बक्सर जिला के चौसा प्रखंड के सरेंजा गांव के पंचायत भवन मे किया गया.

 पंचायत भवन मे शिविर के आयोजन के दौरान 120 लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिनमे से 65 लोगो को मस्तीचक हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त ऑपरेशन कर चश्मा और 40 दिन का दवा मुफ्त दिया जाएगा.

अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि अस्पताल द्वारा मरीजों को चश्मा एवं 40 दिनों का दवा फ्री दिया जाता है. उक्त भवन में कैंप का आयोजन डॉ. शिवजी सिंह के नेतृत्व में किया गया.

कार्यक्रम में डी.ओ.टी. संतोष राम और अमित कुमार  अजीत कुमार  श्रवण कुमार  काउंसलर के रूप में  उपस्थित रहे. अन्य कई लोगों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

- इन्द्रकांत तिवारी की रिपोर्ट



















No comments