Header Ads

Buxar Top News: बरुना में ट्रेन डकैती की कोशिश नाकाम, घंटों तक रहा परिचालन बाधित ..



सिग्नल लाल होने की वजह से घंटो तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हालांकि इस दौरान मेमो देकर ट्रेनों को पास कराया जाता रहा.


- स्टार्टर सिग्नल का वायर काटकर सिग्नल को किया लाल.

- रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जांच टीम का गठन कर के के मामले की जांच.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अज्ञात अपराधियों द्वारा ट्रेन में डकैती जैसी घटना को अंजाम देने  की फिराक में दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के बरुना रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की रात तकरीबन सवा बारह बजे अज्ञात स्टार्टर सिग्नल के तार को काटकर सिग्नल लाल कर दिया गया. इस घटना के बाद अप लाइन पर परिचालन बाधित हो गया. 
जिसके बाद अप तूफान एक्सप्रेस, पटना-पुणे एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन घंटो तक बाधित हो गया. बाद में मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों द्वारा तकनीकी दिक्कत को दुरुस्त कर परिचालन को फिर से शुरू कराया गया.

 बताया जा रहा है कि  सोमवार की रात जैसे ही परिचालन बाधित होने की सूचना मिली रेल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे सुरक्षा बल के सुरक्षाकर्मियों के साथ तकनीकी विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. यह पाया गया कि स्टार्टर सिग्नल का  तार काट दिया गया है. जिसके कारण सिग्नल लाल हो गया था. जी से दुरुस्त किया गया मरम्मत का कार्य पूरा करने में तकरीबन ढाई घंटे व्यतीत हो गए. माना जा रहा है कि अपराधियों द्वारा लूट तथा किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. 

घटना की सूचना मिलते रेलवे सुरक्षा बल  के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया गया जिस में मौके पहुंचकर विभिन्न पहलुओं पर जांच की तत्पश्चात अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. 


सिग्नल लाल होने की वजह से घंटो तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हालांकि इस दौरान मेमो देकर ट्रेनों को पास कराया जाता रहा.



















No comments