विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय ज्योति चौक के समीप सड़क यातायात अवरुद्ध कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ सिंडीकेट के समीप युवा कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र ओझा के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन भी बंद के समर्थन में सड़क पर उतर गए हैं.
|
रेल की पटरी पर लेटे राजद नेता |
|
जाम के दौरान सदर विधायक व अन्य |
- सदर विधायक मुन्ना तिवारी समेत सड़क पर उतरे कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता.
- वामदलों समेत अन्य विपक्षी दलों का भी मिल रहा भरपूर समर्थन.
- व्यवसायियों ने बंद रखी है दुकान में रेल यात्रियों की संख्या में भी आई भारी कमी.
|
रेल रोकते बंद समर्थक |
|
सिंडिकेट पर डॉ. सत्येन्द्र ओझा के नेतृत्व में जाम करते लोग |
|
वाहनों की लगी लंबी कतारें पैदल जाते यात्री |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का भारत बंद बक्सर में शुरु हो गया. बंद को लेकर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय ज्योति चौक के समीप सड़क यातायात अवरुद्ध कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ सिंडीकेट के समीप युवा कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र ओझा के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन भी बंद के समर्थन में सड़क पर उतर गए हैं. वाम दलों का भी बंद को समर्थन मिल रहा है. मजदूर नेता डॉ मनोज यादव, पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीएन चौबे, बजरंगी मिश्रा, राहुल चौबे, राकेश तिवारी, झुन्ना शुक्ला, मुरारी मिश्रा, अंकित कुमार, राजेश शर्मा, सोनू खरवार समेत कई नेता सड़क पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत बंद को स्थानीय लोगों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है. रेलवे स्टेशन पर जहां यात्रियों की संख्या में खासी कमी देखी जा रही है वहीं व्यवसायियों द्वारा दुकानों को भी बंद रखा गया है.
|
बंद के दौरान प्लेटफार्म पर नारे लगाते साहित्यकार दीपक राय व कुमार नयन |
दूसरी तरफ बंद समर्थकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर रेल का चक्का जाम भी किया गया. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के नेतृत्व में समर्थकों द्वारा डाउन भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को रोक दिया गया है. मौके पर साहित्यकार दीपक राय, युवा कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय, कमलेश पाल, बजरंगी मिश्रा, रामाशंकर सिंह,राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, पप्पू पांडेय, रुना शुक्ला, साहित्यकार कुमार नयन एसएफआई के जिलाध्यक्ष विमल कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
All activities are done for public but main thing is that we should never tease the public during such type of activity.
ReplyDelete