Header Ads

Buxar Top News: डीएलएड के तीसरे दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न, 75%उपस्थिति अनिवार्य ..



प्रखंड संसाधन केंद्र के अध्ययन केंद्र में 2 बैच का संचालन किया जा रहा है, जिसके लिए विषयवार चार- चार संसाधन सेवी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं

- प्रशिक्षण में सरकारी व गैर सरकारी शिक्षकों ने लिया भाग.

- कला, स्वास्थ्य और शारीरिक कार्य शिक्षा पर हुई चर्चा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय बुनियादी मध्य विद्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को एनआइओएस द्वारा चलाए जा रहे हैं 15 दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन शिक्षकों को  प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण केंद्र में विषय कोड 508  (कला स्वास्थ्य और शारीरिक एवं कार्य शिक्षा )पर विशेष रूप से चर्चा की गई. इस संबंध में समन्वयक  अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र के अध्ययन केंद्र में 2 बैच का संचालन किया जा रहा है, जिसके लिए विषयवार चार- चार संसाधन सेवी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षणकर्ता में सौरव कुमार, गोपाल जी राय,अशोक कुमार मिश्रा, रवी रंजन ,रविंद्र रावत, सुरेंद्र सिंह, सुमिता पांडे, एवं अनिल कुमार उपस्थित थे. अप्रशिक्षित शिक्षकों को  बेहतर ट्रेनिंग के द्वारा बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए इससे संबंधित तकनीक व गुण सिखाया जा रहा है. ज्ञात हो कि प्रशिक्षण सप्ताह के हर  शनिवार व रविवार को संचालित किया जा रहा है. प्रशिक्षुओं को 75% उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है।प्रशिक्षण में अभिजीत कुमार, राकेश कुमार ,मंजर आलम ,मोहम्मद परवेज, मनोज कुमार चौरसिया ,अमिता कुमारी, पूजा कुमारी समेत अन्य प्रशिक्षु मौजूद थे.




















No comments