Buxar Top News: स्वच्छता को धर्म से जोड़कर खुले में शौच की कुरीति से छुटकारा पाने का प्रयास ..
विसरित राष्ट्र बनने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि आम जनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए
- आयोजित हुई एकदिवसीय कार्यशाला.
- शामिल हुए विभिन्न धर्मों के धर्मावलंबी एवं नगर के प्रबुद्ध जन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वच्छता एवं पोषण के प्रति जन जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीआरसीसी के सभागार में किया गया. कार्यशाला में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एवं विभिन्न धर्मों के गुरु जन एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी धर्मों के प्रतिनिधि गण स्वच्छता पर एकमत थे. उन्होंने स्वच्छता को लेकर अपनी सहमति देते हुए कहा कि विकसित राष्ट्र बनने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि आम जनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए. तभी स्वस्थ एवं स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा.
कार्यक्रम को अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, तथा सीडीपीओ ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के उप चेयरमैन बबन सिंह, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशांक शेखर, वार्ड पार्षद डब्बू गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार चौबे, लक्ष्मण शर्मा, संजय सिंह तथा नगर के विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद एवं उनके तथा समाज के कई बुद्धिजीवी समिति प्रतिनिधि शामिल रहे.
Post a Comment