Buxar Top News: सड़क किनारे मिली नर्तक की लाश, हत्या की आशंका, लेकिन ..
मृतक के शरीर पर जख्म का निशान भी नहीं है जिससे कि यह कहा जा सके कि उसकी हत्या की गई है. हालांकि, मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.
- सड़क के किनारे पड़ी थी लाश, लोगों ने दी पुलिस को सूचना.
- हत्या के कारणों की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार था.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर कोरानसराय थाना क्षेत्र के उच्च पथ 120 पर कोरानसराय कानी फील्ड के पास शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. हत्या कर सोफे के जाने की बात पूरे इलाके में फैल गई देखते ही देखते घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.
स्थानीय लोगों ने तत्काल सड़क किनारे लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू की तो मृतक की पहचान बेचन पासवान (35 वर्ष) के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक वासुदेवा के सुरेश चौधरी नाम के व्यक्ति के नाच पार्टी में काम करता था. मृतक के शरीर पर जख्म का निशान भी नहीं है जिससे कि यह कहा जा सके कि उसकी हत्या की गई है. हालांकि, मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Post a Comment