Buxar Top News: पहले ही दिन से खुल गया माता का पट, शक्ति स्वरूपा का दर्शन पाकर अभिभूत हुए श्रद्धालु ..
इस वर्ष वे लोग अपना स्वर्ण जयंती वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में स्थापना का 51वां वर्षगांठ मना रहे हैं. जिसके तहत प्रतिपदा के दिन ही माता का पटोद्घाटन किया गया है.
माँ दुर्गा का भव्य स्वरुप |
- स्वर्ण जयंती वर्षगाँठ मना रहा है भारतीय कला निकेतन.
- माता के दर्शन पाने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आमतौर पर दुर्गापूजा में सप्तमी के दिन माता का पट खोलने की परंपरा रही है. परंतु, इस बार बक्सर के यमुना चौक पर स्थित भारतीय कला निकेतन द्वारा प्रतिपदा के दिन से ही माता का पट खोल दिया गया है. बक्सर में यह पहली बार हो रहा है कि प्रतिपदा के दिन से ही माता का पट खोला गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के भव्य स्वरूप का दर्शन प्राप्त कर स्वयं को धन्य महसूस किया. जैसे ही विधिवत मंत्रोच्चार के बीच माता के पट को खोला गया. उपस्थित श्रद्धालु माता की जय जयकार करने लगे. जिससे आसपास का वातावरण भक्ति के सागर में गोते लगाने लगा.
आयोजकों ने बताया कि विगत पचास वर्षों से यहां नवरात्रि पर माता की प्रतिमा लगातार स्थापित की जाती रही है. इस वर्ष वे लोग अपना स्वर्ण जयंती वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में स्थापना का 51वां वर्षगांठ मना रहे हैं. जिसके तहत प्रतिपदा के दिन ही माता का पटोद्घाटन किया गया है.
Post a Comment