Buxar Top News: रफ्तार का कहर, दो युवकों की मौत ..
बताया जा रहा है कि दोनों किसी कार्यवश थाना क्षेत्र में आए हुए थे. जहां से घर वापसी के दौरान सामने से आ रही एक कार से जोरदार टक्कर में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
- नवानगर थाना क्षेत्र के वासुदेवा ओपी का मामला
- शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप सुबह तकरीबन 10 बजे तेज रफ्तार बाइक और कार में सीधी टक्कर होने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तेज रफ्तार कार वहीं सड़क के किनारे पलट गई. दुर्घटना के बाद कार चला रहा चालक कार को छोड़कर भाग निकला.
दोनों युवकों की पहचान सिमरी दूधी पट्टी निवासी संतोष साह एवं चंदन साह, पिता हरिकिशुन साह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों किसी कार्यवश थाना क्षेत्र में आए हुए थे. जहां से घर वापसी के दौरान सामने से आ रही एक कार से जोरदार टक्कर में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है.
स्थानीय सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि गाड़ी चला रहे व्यक्ति नावानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी जितेंद्र कुमार हैं.
Post a Comment