Buxar Top News: बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती में शामिल हुए लोगों का डॉ.सत्येंद्र ने जताया आभार ..
डॉक्टर सत्येंद्र ओझा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग रोड कृष्ण मेमोरियल हाल पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
- पटना में आयोजित किया गया था जयंती समारोह.
- कर वाहनों में सवार हो भारी संख्या में पहुंचे थे लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को बिहार केसरी डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की जयंती कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में जिसमें बक्सर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग रोड कृष्ण मेमोरियल हाल पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से हर विधानसभा से लोगों की उपस्थिति थी. जिले के चारों विधानसभा से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अजय ओझा, वर्तमान उपाध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, संतोष उपाध्याय, रघुवर मिश्रा, अरविंद पांडेय, संतोष पासवान, शिवजी पासवान, अमरनाथ पाठक, विपिन बिहारी ठाकुर समेत कई लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र से अपने निजी वाहन से भारी संख्या में कृष्ण मेमोरियल हॉल में पहुँच कर संगठन शक्ति का प्रदर्शन किया. डॉ ओझा ने सभी लोगों का आभार व्यक्ति किया.
Post a Comment