Buxar Top News: परीक्षा परिणाम को लेकर डिप्रेशन में था युवक, पहले खाया जहर, फिर गंगा में लगाई छलांग, लेकिन ..
सदर अस्पताल में इलाज के बाद उक्त युवक को नगर के वीके ग्लोबल अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है
- सिमरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर का रहने वाला है युवक.
- एलएलबी की परीक्षा देकर परिणाम का कर रहा है इंतजार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एलएलबी की परीक्षा देने के बाद परीक्षा फल की चिंता ने एक युवक को अवसाद से ग्रसित कर दिया. हालात यह हो गए कि वह तनाव में रहने लगा. इसी दौरान रविवार को उसने पहले विषपान किया. तत्पश्चात वह गंगा सेतु से कूद पड़ा. हालांकि, नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद उसे बचा लिया गया.
उक्त युवक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी अनिल यादव पिता, भूलन यादव के रूप में की गई है. सदर अस्पताल पहुंचे घायल के परिजनों ने बताया कि उक्त युवक ने एलएलबी की परीक्षा दी थी तथा वह परीक्षा परिणाम को लेकर डिप्रेशन में था.
सदर अस्पताल में इलाज के बाद उक्त युवक को नगर के वीके ग्लोबल अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
Post a Comment