Header Ads

Buxar Top News:रक्त के महादान से बचाई गयी अनमोल जिंदगानी.

रक्तदान की अहमियत बहुत कम ही लोग समझते हैं. लेकिन जीवन में ऐसे कई मौके आते हैं जब आप रक्त देकर किसी की जान बचा सकते हैं

- ओ पोजेटिव रक्त की थी आवश्यकता तो सामने आया नया खून.

- रक्त प्राप्त कर मरीज के परिजनों ने जताया युवा का आभार.



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: रक्तदान जीवनदान होता है. यह सिर्फ कहने की बातें नहीं बल्कि वास्तव में ऐसा होता है. रक्त ही एक ऐसी चीज है जिसका कोई विकल्प नहीं है. यह केवल दान के द्वारा दिल्ली और दी जा सकती है. हालांकि, रक्तदान की अहमियत बहुत कम ही लोग समझते हैं. लेकिन जीवन में ऐसे कई मौके आते हैं जब आप रक्त देकर किसी की जान बचा सकते हैं. 

मंगलवार को राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा गांव के निवासी लक्ष्मण राजभर के बेटे रोहित राजभर को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी. रक्त के लिए उन्होंने पुराना सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में संपर्क किया.  अधिकोष में ओ पॉजिटिव रक्त नहीं उपलब्ध होने की सूरत में अधिकोष के कर्मचारियों द्वारा नियमित रक्तदान करने वाले युवाओं को फोन किया गया. जिसके बाद जिले के भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गोलू सिंह बबुआन के द्वारा अपने भाई गुलशन सिंह से जरूरतमंद मरीज को ओ पॉजिटिव रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई. युवा गुलशन के इस महादान से एक व्यक्ति की जिंदगी बचा ली गई. गुलशन के द्वारा किए गए इस कार्य को देख कर जरूरतमंद मरीज के परिजन भी खासा उत्साहित है. उन्होंने गुलशन को  ढेर सारी दुआएं दी.





















No comments