Buxar Top News: धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ को मजबूती देने के लिए बक्सर आ रहे हैं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ..
कार्यक्रम के दौरान शाहबाद के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए आगामी चुनाव में लोक विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी
- प्रदेश प्रवक्ता ने बताया चट्टानी एकता के साथ लोक विरोधी शक्तियों को उखाड़ फेंकने का होगा आह्वान.
- कार्यकर्ताओं को चट्टानी एकता बनाने की अपील के साथ संबोधित करेंगे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) का शाहाबाद कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 29 अक्टूबर को आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं डीएसएस के राष्ट्रीय संरक्षक तेज प्रताप यादव होंगे. साथ ही साथ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, धर्मनिरपेक्ष संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमलेश यादव समेत धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ परिवार से जुड़े सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता विवेक केसरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शाहबाद के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए आगामी चुनाव में लोक विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को चट्टानी एकता के साथ संगठन को मजबूत बनाने का संदेश पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव देंगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष तुषार विजेता प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
Post a Comment