Header Ads

Buxar Top News; सराहनीय: रक्तदान कर दी शहीद को श्रद्धांजलि ..

दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया एवं शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्तदान कर श्रद्धांजलि देने की इस नेक पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.

- सदर प्रखंड के सोनवर्षा में आयोजित किया गया था कार्यक्रम.
- प्रशासनिक अधिकारी तथा समाजसेवी रहे उपस्थित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के सोनवर्षा मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को श्याम जी मिश्रा की शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा शहरात दान शिविर का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के अतिरिक्त चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, औद्योगिक थानाध्यक्ष राजीव कुमार, जदयू नेता भरत मिश्रा, भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी, परशुराम चतुर्वेदी, रामजी सिंह समेत कई लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई. 

मौके पर शहीद की बेटी शहीद के भाई तथा अन्य परिजनों समेत दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया एवं शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्तदान कर श्रद्धांजलि देने की इस नेक पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.





















No comments