Buxar Top News: वैश्य महासभा की बैठक में समाज की मजबूती पर दिया बल ..
बैठक में वैश्य समाज एकता संगठन मजबूती तथा समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चर्चा पर चर्चा की गई
- 28 अक्टूबर को पटना में आयोजित होगा महासम्मेलन.
- वक्ताओं ने कहा, राजनेताओं ने समाज केवल वोट बैंक समझा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की बैठक स्थानीय मुनीर चौक स्थित एक सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता रवि राज गुप्ता ने की.
बैठक में नगर के रौनियार परिवार के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बैठक में वैश्य समाज एकता संगठन मजबूती तथा समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चर्चा पर चर्चा की गई. बैठक में यह भी विचार किया गया कि आज के परिवेश में राजनेताओं ने वैश्य समाज को वोट बैंक समझ लिया है. जब परिवार में किसी प्रकार की सहयोग की बात आती है तो पिछड़ा समझ कर पीछे कर दिया जाता है. ऐसे में अब चट्टानी एकता बनाने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की अगली बैठक आगामी 28 अक्टूबर को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित होगी, जिसमें कार्य समिति का गठन भी किया जाएगा. पटना में होने वाली बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक प्रसाद गुप्ता (पूर्व डीजीपी, बिहार) करेंगे.
बैठक में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसा,द जिला सचिव बांके बिहारी गुप्ता, रवि राज, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष बिट्टू गुप्ता, प्रद्युम्न प्रसाद गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, डुमरांव नगर संगठन मंत्री विरेंद्र प्रसाद रौनियार तथा अशोक कुमार गुप्ता, धीरज गुप्ता समेत लोगों ने हिस्सा लिया.
Post a Comment