Buxar Top News: कल भी खुला रहेगा न्यायालय ..
उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं तथा मुवक्किलों के बीच भ्रम की स्थिति है. यदि वह इस भ्रम के कारण अपने मुकदमे की सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
- दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद गुरुवार को खुला न्यायालय.
- करक चतुर्थी को लेकर शुक्रवार को बंदी की हो रही थी बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि लंबी छुट्टी के बाद न्यायालय खुल गया है.हालांकि, शुक्रवार 27 अक्टूबर को करक चतुर्थी की छुट्टी होने की बात कही जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. 27 अक्टूबर को भी न्यायालय में न्यायिक कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं तथा मुवक्किलों के बीच भ्रम की स्थिति है. यदि वह इस भ्रम के कारण अपने मुकदमे की सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Post a Comment