Buxar Top News: एक्सो साबुन के नीचे दबी थी क्रेजी रोमियो शराब, पुलिस को चकमा देने में नहीं हुए कामयाब ..
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक में बर्तन धोने के साबुन एक्सो के नीचे क्रेजी रोमियो शराब की कई पेटियां रखी हुई थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- नवानगर के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र का मामला.
- एक ट्रक, दो पिकअप और तीन बाइकें भी जप्त.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीती रात सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के कड़सर गाँव में पुलिस की गश्ती दल ने बड़ी सफ़लता पाई है. एक ट्रक में लदी भारी मात्रा में शराब के साथ 3 पिकअप और तीन बाइकें भी जप्त की है.
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक में बर्तन धोने के साबुन एक्सो के नीचे क्रेजी रोमियो शराब की कई पेटियां रखी हुई थी. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शराब को ट्रक से उतारकर तथा पिकअप में भर कर ले जाने की तैयारी थी. उन्होंने बताया कि शराब के बोतलों की गिनती की जा रही है.
Post a Comment