Buxar Top News: गांव से जुड़कर ही पूरा हो सकता है गांधी जी का सपना - डॉ.मनोज पांडेय..
महात्मा गांधी जी मानते थे कि अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की सत्ता में भागीदारी के बिना राजनीतिक आजादी बेमानी है. लोकतंत्र केंद्र में ऊपर बैठे 10 लोगों के द्वारा संचालित नहीं सकता है
- दलसागर में ग्राम वासियों के साथ मनाया गया महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जयंती कार्यक्रम.
- जागरूक होकर संविधान में पारित अधिकारों के लिए संकल्पित होने की अपील.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 150 वां जन्मवर्ष ग्राम पंचायत दल सागर ग्राम में ग्रामवासियों के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के दूधनाथ राम ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय उपस्थित रहे. डॉ. मनोज पांडे ने ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
डॉ.पांडेय ने इस ग्राम सभा में उपस्थित लोगों के बीच बताया कि महात्मा गांधी जी मानते थे कि अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की सत्ता में भागीदारी के बिना राजनीतिक आजादी बेमानी है. लोकतंत्र केंद्र में ऊपर बैठे 10 लोगों के द्वारा संचालित नहीं सकता है.
डॉ.पांडेय ने आगे बताया कि लोकतंत्र को तो गांव गांव से यानी हमारी नींव से संचालित होना होगा. गांधी जी का सपना पंचायतों को अधिकार देकर गांव गांव को मजबूत करना उनका लक्ष्य था.
लेकिन इधर पंचायतों के अधिकार बराबर कम किए जा रहे हैं. ग्राम स्वराज में आज लोग जागरूक होकर संविधान में पारित अधिकार के लिए संकल्प लें एवं श्री गांधी जी के सपनों को पूरा करने मे सहयोग करें जो हम सभी का दायित्व बनता है. डॉ.पांडेय ने गांधीजी के बताए गए रास्ते पर चलकर समाज गांव एवं हर घर खुशहाली लाने का आह्वान किया.
उक्त अवसर पर महेंद्र चौबे, अरुण उपाध्याय, मोदन पांडेय, दिवाकर सिंह, मुकुंद सिंह, नमन कुमार साह, उमेश साह, सुशील मिश्रा, अखिलेश राम, महिमा उपाध्याय, महेश उपाध्याय, समेत पंचायत के अन्य कई लोग एवं ग्रामवासी मौजूद रहे.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट।
Post a Comment