Buxar Top News: एआईजी की उपस्थिति दो कैदियों को मिली सज़ा में छूट, दांडी मार्च दिवस पर भी होगी कैदियों की रिहाई ..
मौके पर एआईजी संजय कुमार चौधरी की उपस्थिति में जेल के कैदियों ने गायन तथा वादन के दौरान गांधीजी के भजनों से समा बांध दिया. कैदियों को संबोधित करते हुए आईजी संजय कुमार चौधरी ने कहा कि कैदियों को गांधी जी के पद चिन्हों पर चलते हुए देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए
- गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर गृह मंत्रालय तथा कार्य विभाग का है निर्देश.
- दांडी मार्च दिवस के अवसर पर भी रिहा होंगे कैदी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्रालय तथा कारा महानिदेशक के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विशेष परिहार पर के पहले चरण में 2 अक्टूबर को बक्सर केंद्रीय कारा से 2 कैदियों की रिहाई की गई.
इस बाबत जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोरा ने बताया कि 2 अक्टूबर को बक्सर में मुक्त होने वाले कैदियों में आर्म्स एक्ट के मामले में नौ माह की सजा प्राप्त पारस यादव(72 वर्ष), पिता मोहन यादव जो कि कोरान सराय थाना क्षेत्र के बसगीतिया गाँव के रहने वाले हैं को रिहा किया गया. इनकी सजा 20 नवंबर को पूरी हो रही थी। वहीं स्टुअर्टगंज, मोहनिया, कैमूर के रहने वाले इम्तियाज कुरेशी पिता शौकत कुरेशी जिनको 1 साल की सजा थी. उन्हें भी रिहा कर दिया गया. उन पर चोरी तथा माल बरामदगी का मामला दर्ज था. वे आगामी जनवरी 2019 में रिहा होने वाले थे. दोनों कैदियों को गांधी जी की
तस्वीर देकर विदा किया गया.
जेल आईजी ने दी गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने की नसीहत:
मौके पर एआईजी संजय कुमार चौधरी की उपस्थिति में जेल के कैदियों ने गायन तथा वादन के दौरान गांधीजी के भजनों से समा बांध दिया. कैदियों को संबोधित करते हुए आईजी संजय कुमार चौधरी ने कहा कि कैदियों को गांधी जी के पद चिन्हों पर चलते हुए देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए.
आगे भी छोड़े जाएंगे कैदी:
कारा अधीक्षक ने बताया कि महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर पर पूरे बिहार से लगभग 45 छोड़े गए. साथ ही 6 अप्रैल 2019 को दांडी यात्रा दिवस तथा 2 अक्टूबर 2019 की गांधी जयंती को भी कैदियों के छोड़े जाने का निर्देश प्राप्त हो चुका है. रिहा होने वाले कैदियों के चयन के लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा जो विभिन्न बिंदुओं के आलोक में कैदियों की सूची कारा विभाग को भेजेगी.
Post a Comment