Buxar Top News: उपवास रहकर डॉ. मनोज यादव चले स्वच्छता की राह ..
लोहिया, डॉ.अम्बेडकर व महात्मा गांधी की सोच थी कि हमारा देश स्वच्छ बने. जन-जन तक यह आवाज पहुंचे व समाज जागरूक हो. आज सफलता मिल रही है
- विभिन्न गाँव में चलाया जागरुकता अभियान.
- गांधी जी का हो सपना साकार- डा. मनोज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वच्छ चौसा के साथ स्वच्छ जिला बने. इसको लेकर मंगलवार को डॉ. मनोज यादव के नेतृत्व में स्वच्छता टोली द्वारा प्रखण्ड के विभिन्न गांव में भ्रमण कर स्वच्छ जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस अभियान के अंतर्गत प्रखण्ड के बनारपुर, चौसा, जलीलपुर आदि पंचायतों के गांव- गांव में स्वच्छ जन जागरूकता के प्रति सजगता बरतने की अपील की. हालांकि, वे उपवास में थे. उन्होंने बताया कि लोहिया, डॉ.अम्बेडकर व महात्मा गांधी की सोच थी कि हमारा देश स्वच्छ बने. जन-जन तक यह आवाज पहुंचे व समाज जागरूक हो. आज सफलता मिल रही है. मैंने भी यह ठान लिया है, जब तक हमारा जिले में गांधी जी का सपना साकार नहीं होता तब तक हमारा अभियान चलता रहेगा. इस अभियान में जिले के सारे प्रशासनिक अधिकारी अभियान में लगे हुए है.
इस अभियान कैलाश राम, रामाशीष कुशवाहा, उदय सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, राम ईश्वर चौहान के अलावा स्वच्छता अभियान के कर्मी शामिल थे.
Post a Comment