Header Ads

Buxar Top News: थ्रीडी प्रिंटिंग तकनीक से बच्चे होंगे लैस ..

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला में विद्यालय के विद्यार्थियों को हिस्सा लेना गौरव की बात है.

- एडवांस प्रोटोटाइपिंग कार्यशाला में हिस्सा लेने बक्सर के छात्र हुए रवाना.
- तीन दिनों की कार्यशाला का हुआ है आयोजन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के लालगंज गुरुदास मठिया के पास स्थित फाउंडेशन स्कूल के वर्ग अष्टम के दो विद्यार्थी आलोक कुमार एवं हिमांशु कुमार विज्ञान शिक्षक पंकज मिश्रा के साथ डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर टाटा में आयोजित एडवांस प्रोटोटाइपिंग विषय पर आयोजित होने वाली तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए रवाना हो गए.

इस संदर्भ में फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा ने बताया कि थ्रीडी प्रिंटिंग एक नई तकनीक है. इसके द्वारा वस्तुओं की वास्तविक आकृति तथा डिजाइन को हूबहू कॉपी किया जा सकता है. हमारे विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब में भी एक थ्रीडी प्रिंटर है. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर में एडवांस प्रोटोटाइपिंग की यह कार्यशाला माइक्रोसॉफ्ट तथा नीति आयोग द्वारा संयुक्त रूप से कराई जा रही है. कार्यशाला में थ्रीडी प्रिंटिंग का सिद्धांत की तकनीक तथा उपकरण के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी. प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद यह टीम अन्य विद्यार्थियों/छात्र छात्राओं को भी इस महत्वपूर्ण विषय पर ट्रेनिंग दे पाएगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला में विद्यालय के विद्यार्थियों को हिस्सा लेना गौरव की बात है. उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की.























No comments