Header Ads

Buxar Top News: अंबेडकर चौक पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार किशोर हुए दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा गंभीर ..



दोनों युवक समाहरणालय रोड से अंबेडकर चौक की तरफ आ रहे थे. उन्होंने सीधे आकर अंबेडकर चौक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह की बाइक के परखच्चे उड़ गए.
घटनास्थल पर भी खराब खून व किशोरों की चप्पल

- रात तकरीबन 9:00 बजे हुई है घटना.
- चीनी मिल का रहने वाला है मृत किशोर.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर रविवार की रात तकरीबन 9:00 बजे हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो किशोर बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चीनी मिल के रहने वाले दारा सिंह के पुत्र राहुल कुमार की मौत हो गई. वहीं पीसी कॉलेज के समीप के निवासी अरविंद कुमार के पुत्र सोनल सिंह को गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक समाहरणालय रोड से अंबेडकर चौक की तरफ आ रहे थे. उन्होंने सीधे आकर अंबेडकर चौक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह की बाइक के परखच्चे उड़ गए. वही दोनों किशोर बुरी तरह घायल अवस्था में सड़क पर जा गिरे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों बाइक सवारों की उम्र तकरीबन 16 से 17 वर्ष की है.




















No comments