Buxar Top News: किसान की गोली मारकर हत्या ..
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
- सिमरी थाना क्षेत्र के रामदास राय ओपी थाना क्षेत्र की घटना.
- बाजरे की खेतों की रखवाली कर रहा था किसान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना अंतर्गत रामदास राय ओपी थाना क्षेत्र के नवरंग राय डेरा में खेत में सोए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किसान ध्रुवल यादव (55 वर्ष), पिता- स्व.बृज नाथ यादव गुरुवार रात को गंगौली-दुबौली मुख्य मार्ग पर स्थित अपने बाजरे के खेतों की रखवाली करने के लिए सोया हुआ था, तभी उसे गोली मार दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर जमा होने लगे घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
Post a Comment