Header Ads

एक दर्जन वीआईपी जुआरी गिरफ्तार 13 बाइक तथा 2 लाख 61 हज़ार बरामद ..

मौके पर छापेमारी कर ताश का पत्ता मोटरसाइकिल एवं नगद रुपयों के साथ कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

- गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कारवाई.
- पुलिस उपाधीक्षक ने टीम गठित कर दिया कारवाई को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मुफसिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव में जुआ खेल रहे एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया.  जिनके पास से लाखों रुपए की बरामदगी हुई है. साथ ही 13 मोटरसाइकिलों की भी बरामदगी हुई है.


मामले में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफसिल थाना अंतर्गत नदाँव गांव में जुआ खेला जा रहा है, तुरंत कार्रवाई करने पर कई लोगों को पकड़ा जा सकता है. इस सूचना पर उनके साथ बक्सर पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश लाल, टाइगर मोबाइल के सिपाही व अन्य सशस्त्र बल बताए गए स्थान पर छापेमारी के लिए पहुंच गए. मौके पर छापेमारी कर ताश का पत्ता मोटरसाइकिल एवं नगद रुपयों के साथ कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 359/18 के अंतर्गत भादवि की धारा 420 एवं जुआ अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है.

पकड़े गए लोगों में नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड के निवासी धनंजय कुमार पिता श्रीनिवास निषाद, विनोद शर्मा पिता शिव कुमार शर्मा तथा गौतम कुमार पिता रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, चुरामनपुर के रहने वाले सोनू कुमार पिता कृष्ण प्रसाद, नदाँव के निवासी वकील नोनिया पिता जागबली नोनिया,  पकड़ी टोला डुमराँव के रहने वाले मनोज तुरहा पिता स्वर्गीय बृज बिहारी तुरहा, नगर थाना क्षेत्र के वीर कुँवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले राजकुमार सिंह पिता-सूर्यनाथ सिंह, सोहनी पट्टी के निवासी अमित कुमार पिता रमाकांत मिश्रा, उत्तर प्रदेश के बालियां जिले नरही थानाक्षेत्र के निवासी चंदन कुमार पिता- श्री नारायण राम, नगर थाना क्षेत्र के ही नई बाज़ार के रहने वाले रफ़ीक अंसारी पिता-स्व. हाफ़िज अंसारी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नदाँव गाँव के रहने वाले विजेंद्र नाथ दूबे, पिता-स्व. विंध्यांचल दूबे, नगर थाना क्षेत्र के बड़की सारीमपुर के रहने वाले मोहम्मद कैफ खान पिता मोहम्मद हारून खान हैं. इनके पास से 2 लाख 61 हज़ार नगद भी बरामद किए गए हैं.























No comments