Header Ads

नि:शुल्क जांच एवं रक्तदान शिविर के द्वारा दोहराई सेवा की वचनबद्धता ..

उन्होने कहा कि समाज में इस तरह के बेहतर कार्य आयोजित होते रहने चाहिए. इससे समाज में सकारात्मकता का संचार होता है

- सदर अनुमंडलाधिकारी व आरक्षी उपाधीक्षक ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया कार्यक्रम का उदघाटन.

- समाज के अंतिम पायदान तक हर प्रकार की सहायता पहुंचाने में सदैव तत्पर रहा है साबित खिदमत फाउंडेशन.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बेसहारों का सहारा एवं गरीबों के हमसफर साबित खिदमत फाउंडेशन के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन मां तालिमी मरकज, चीनी मिल में किया गया. उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा आरक्षी उपाधीक्षक सतीश कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस दौरान यहां कई रोगियों का निःशुल्क जांच तथा दवा वितरण किया गया. वहीं कई लोगों ने रक्तदान का महादान भी किया.


रोगियों को निःशुल्क परामर्श देने वाले चिकित्सिकों में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. ज्ञान प्रकाश डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. दिलशाद आलम, डॉ.उषा सिन्हा, डॉ. टी आलम, डॉ. डी सिंह, डॉ.खालिद रजा, ने रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया. साथ ही इस दौरान सभी रोगियों की दवाएं भी मुफ्त में दी गयी. मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी तथा आरक्षी उपाधीक्षक ने कहा कि समाज में इस तरह के बेहतर कार्य आयोजित होते रहने चाहिए. इससे समाज में सकारात्मकता का संचार होता है.

 इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन समाज के अंतिम पायदान तक हर प्रकार की सहायता पहुंचाने में सदैव तत्पर रहा है. इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, अल्ट्रासाउंड एवं ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों  को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श एवं मुफ्त दवाएं दी गयी.


उन्होंने बताया कि आज के चिकित्सकीय शिविर में बक्सर क्षेत्र एवं दूर दराज से पहुंचे तकरीबन 200 रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया गया तथा उनको सभी प्रकार की दवाएं मुफ्त दी गई. यही नहीं इस दौरान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की जांचें भी पूरी तरह से नि:शुल्क थी.साथ ही साथ  रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था.

इस दौरान संस्था के निदेशक साबित रोहतासवी, रेडक्रॉस के चेयरमैन, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, डॉ ज्ञान प्रकाश, गंगापुत्र  सौरभ तिवारी, संजीव तिवारी, कुमार गौरव, सीबीसीआई के जिला समन्वयक विरेंद्र कुमार, हिमालया ड्रग कंपनी के प्रतिनिधि शाहनवाज अहमद, फॉउंडेशन के विजय कुमार, विराट कुमार, हरेंद्र कुमार, ममता कुमारी, मुर्शीद आलम, महताब आलम, अरुण कुमार पांडेय, सुनील कुमार समेत विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों, स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत कई वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही.























No comments