Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: देव दीपावली पर दिखा अलौकिक नज़ारा, 1 लाख 31हज़ार दीयों से जगमग हुआ गंगा तट ..

 देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल हुए आम और ख़ास.

देखें वीडियो: 

- माँ गंगा की भव्य महाआरती हुआ आयोजित.

- जबरदस्त आतिशबाजी से रंगीन हुआ आसमान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्वसिद्ध रामरेखा घाट समेत बक्सर के कई घाटों पर अलौकिक नज़ारा दिखा. सभी गंगा घाट दीपों की रौशनी से जगमग थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो आसमान से तारे उतर कर धरती पर चले आये हों.

इस दौरान देव दीपावली महोत्सव समिति के अध्यक्ष तथा नुआंव बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि हमने जिस सोच के साथ प्रयास किया था वह सोच अब सामने आ रही है. पिछले बार जहाँ सवा लाख दीये जलाए गए थे वहीं अबकी बार 1 लाख 31 हज़ार दीये जलाए गए हैं. इस बार अहिरौली घाट पर भी महोत्सव की एक टीम ने दीपों से गंगा तट को जगमग कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस बार पुरुषों से कहीं ज्यादा महिलाओं ने भी दीप दान किया.


देव दीपावली महोत्सव के दौरान  रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, सती घाट, गोला घाट समेत सभी गंगा घाट दीप श्रृंखला से जगमग थे. जगमग दिए  अलौकिक नजारे को  प्रदर्शित कर रहे थे, ऐसा लग रहा था मानो  धरती पर देवलोक उतर गया हो. इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी भी की गयी, जिससे पूरा आसमान रंगीन हो गया. फुआ घाट पर माँ गंगा आरती सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती माया देवी नगर परिषद चेयरमैन,कमलेश पाल समाजसेवी,बलिराम गोड, विजय शाह,विष्णु शंकर तिवारी,राजीव लोचन आचार्य जी महाराज शामिल थे.

इस महाआयोजन को लेकर गंगा घाटों पर प्रशासन पूरी तरह से चौकस था. पुलिस कर्मियों की टीम सुरक्षा व्यवस्था मे लगी हुई थी.

रामरेखा घाट विवाह मंडप पर अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज की देखरेख में लगातार 14 वें वर्ष भी देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान दीप दान करने के पश्चात माँ गंगा की भव्य आरती की गयी इस दौरान अमित उपाध्यायय, कपीन्द्र किशोर भारद्वाज, सौरभ तिवारी, शेखर, ओमजी सहित समिति के सभी पदाधिकारियों के अतिरिक्त पुजारी हेमंत कुमार तथा अमरनाथ पांडेय मौजूद रहे.


वहीं सोमेश्वर स्थान गायत्री घाट पर माँ गंगा दीपदान कार्यक्रम के भव्य माँ गंगा दीपदान का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में माँ गंगा के भक्तों ने भाग लिया और माँ गंगे का आशीर्वाद लिया व काफी संख्या में गणमान्य लोगों कमलेश पाल, राघव पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, विकास पाण्डेय, आदित्य कुमार, श्रीभगवान चौबे, विनायक चतुर्वेदी भक्तों की उपस्थिति रही.























No comments