Header Ads

Buxar Top News: सरकारी खज़ाना लूटने वाले को प्रशासन का संरक्षण ..

ऐसे लोगो के साथ देने के लिए बक्सर जिला प्रशासन और पुलिस तत्पर है.  इस बात का जीता-जागता प्रमाण शुक्रवार  को राजपुर प्रखंड पर देखने को मिला.

- घोटालेबाज पैक्स अध्यक्ष को मदद कर रहा प्रशासन.
- राजपुर व्यापार मंडल की बैठक के दौरान दिखा नज़ारा.

बक्सर टाप न्यूज, बक्सर : अगर आपने सरकार के खजाने को लूट लिया है तो घबराइए मत, क्योंकि ऐसे लोगो के साथ देने के लिए बक्सर जिला प्रशासन और पुलिस तत्पर है.  इस बात का जीता-जागता प्रमाण शुक्रवार  को राजपुर प्रखंड पर देखने को मिला.

दरअसल, राजपुर व्यापार मंडल की बैठक थी.  बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ रूना शुक्ला ने किया. साथ में राजपुर बीसीओ राकेश कुमार भी थे. जब की उक्त बीसीओ के द्वारा कुछ माह पहले धनसोई थाना मे पैक्स अध्यक्ष रसेन सह वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ रूना शुक्ला पर तकरीबन बाईस लाख रुपये के सरकारी धान के पैसे गबन करने के प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.  इतना ही नही पिछले माह ही बक्सर जिले के जिलाधिकारी भी शुक्ला पर पर्वतचक के विद्यालय के भवन निर्माण के राशि गबन करने के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. शुक्ला द्वारा विद्यालय के सचिव रहते सभी राशि बैंक से निकल ली गयी थी. लेकिन भवन  आज तक नही बन पाया है. ऐसे मे सारी जानकारी के बाद भी बाद भी पुलिस मौन हो यो यह अपने आप मे बड़ी बात है. आश्चर्य तो तब हुआ जब बीसीओ राजपुर द्वारा अपने साथ इस घोटालेबाज को बैठा कर बैठक को सफल बताया गया. वहीं मामले में जब उनसे सवाल उठाए गए तो उन्होंने बात को टालना ही उचित समझा.   वैसे भले ही इस बात का कोई जवाब नहीं मिला हो लेकिन यह सवाल भी प्रशासन की असलियत खोलने के लिए काफी है.























No comments