Header Ads

Buxar Top News: मंच से गरजे अनिल कुमार, कहा- शाहाबाद के स्वाभिमान के लिए जारी रहेगी लड़ाई ..

शराबबंदी का ढोंग रच रही सरकार ने तस्करी को बढ़ावा दे दिया है अब इस तरह का पैसा अपराध के विकास में लग रहा है. 

- शाहबाद के कोने-कोने से अपने नेता को सुनने के लिए पहुंचे थे लोग.
- साईकिल से डुमराँव से की बक्सर की यात्रा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में किसानों की हालत बदतर है, जहां मुख्यमंत्री विकास की बात कह रहे हैं वहां शाहाबाद पानी के लिए तरस रहा है. शाहाबाद के सभी सांसद ने लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.पूरे शाहाबाद में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पा रही है. अन्नदाता निराश-हताश है. धान का कटोरा कहे जाने वाले शाहाबाद का पूरा कटोरा ही खाली है. अब ऐसे में भीख मांगने के अलावे किसानों के पास कोई विकल्प नहीं बचता है. ये बातें विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कही. शुक्रवार को वह किला मैदान में आयोजित शाहाबाद स्वाभिमान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे. 

उन्होंने कहा कि पूरे शाहबाद में इलाज के लिए ना तो कोई बढ़िया अस्पताल है और ना ही बच्चों की उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था यहां पर है. सरकारों ने ऐसा माहौल बना दिया है जिससे कि बच्चों को अपना प्रदेश छोड़कर बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का ढोंग रच रही सरकार ने तस्करी को बढ़ावा दे दिया है अब इस तरह का पैसा अपराध के विकास में लग रहा है. जिसका उदाहरण हमें पूरे प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधिक वारदातों के रूप में दिखाई दे रहा है.उन्होंने कहा कि असली विकास तो कहीं खो गया है. बक्सर सांसद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र की बात तो दूर अपने द्वारा गोद लिए गए गांव का विकास भी नहीं कर पाए. श्री कुमार ने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पुनर्निर्माण के लिए अनशन किया था. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दो माह के भीतर सड़क को दुरुस्त करने का दावा भी खोखला साबित हुआ. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, वीर लोरिक, बाबू बिंदेश्वरी दुबे जैसे महापुरुषों के धरती को उसका पुराना गौरव वापस दिलाने की लड़ाई का शंखनाद हो चुका है और अब प्रदेश और केंद्र कि सरकारों को आगामी चुनाव में उखाड़ कर फेंकने की जरूरत है. उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि मैं अपने तथा अपने बच्चों के भविष्य के लिए तथा संपूर्ण शाहाबाद के पुराने गौरव को वापस दिलाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नाकारा जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम करें. उन्होंने मंच से लोगों को भोजपुरी में संबोधित करते हुए देर से आने के लिए माफी मांगी तथा बताया कि साईकिल से आने की वजह से देर हुई. 

साइकिल चलाकर डुमराँव से आए बक्सर

इसके पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साइकिल चलाते हुए बक्सर स्थित किला मैदान में पहुंचे उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे जैसी वह किला मैदान में पहुंचे पूरा मैदान अनिल कुमार जिंदाबाद के नारों से गूँज उठा. बाद में मंच पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा दरिया शहीद बाबा मजार के सदस्यों मैं उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

आयोजित जनसभा का सफल संचालन विजय बहादुर ने किया वह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने की मौके पर प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश, राजा दुबे, प्रदेश सचिव मंटू पटेल, अमित कुमार, विनोद वर्मा, शमशेर खान, मोहित कुमार, ओंकार मिश्रा, अंकित मिश्रा, ज्योति पटेल, राजा पटेल तथा राजा यादव समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.सभा के दौरान पूरे शाहाबाद से पहुंचे विशाल जनसमूह ने पूरे कार्यक्रम के दौरान ध्यानपूर्वक अपने नेता की बात सुनी.






















No comments