Header Ads

Buxar Top News:केंद्रीय कारा में शुरु हुई दो दिवसीय बिहार प्रिजन मीट 2018 ..

वहाँ देश स्तर पर बक्सर तथा बिहार के खिलाड़ी हिस्सा लेकर जिले तथा राज्य का मान बढ़ाएंगे


- बिहार के 6 जिलों के 60 जेल कर्मी हुए शामिल

- अगले माह पुणे में आयोजित हो रही है ऑल इंडिया प्रिजनर्स मीट 2018 प्रतियोगिता.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर केंद्रीय कारा बक्सर में प्रिजनर्स  ड्यूटी मीट 2018 का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिता में बक्सर सर्किल की विभिन्न जेलों में कार्यरत वार्डरों ने हिस्सा लिया.

इसके पूर्व खेल प्रतियोगिता का उद्धाटन केंद्रीय कारा के काराधीक्षक विजय कुमार अरोरा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी खेल शिक्षक एवं प्रशिक्षक केदार यादव, जेलर सतीश कुमार सिंह समेत कई जेल कर्मी तथा प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक ने बताया कि आगामी माह में देश स्तर पर ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का आयोजन पुणे में होना है. इस प्रतियोगिता में चयन के लिए मंडल कारा सासाराम, भभुआ, आरा, उप कारा बिक्रमगंज, महिला मंडल कारा बक्सर तथा मुख्य कारा बक्सर के  चयनित कक्षपालों तथा केंद्रीय कारा के एक लिपिक के साथ कुल 60 जेलकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि जेल कर्मियों में 10 महिला जेल कर्मी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, वॉलीबॉल तथा कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सफ़ल प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के समाप्ति के पश्चात टी-शर्ट, ट्रैकसूट तथा मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. सभी चयनित प्रतिभागियों के बीच बिहार स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को अगले महीने में आयोजित ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट 2018 शामिल होने का मौका दिया जाएगा. जो कि पुणे में आयोजित होगी. वहाँ देश स्तर पर बक्सर तथा बिहार के खिलाड़ी हिस्सा लेकर जिले तथा राज्य का मान बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद जेल कर्मियों का मानसिक तनाव दूर करते हुए उनके बीच आपसी सामंजस्य का विकास करना है. श्री अरोरा ने बताया कि लगभग हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है.























No comments