Header Ads

Buxar Top News :संघर्ष के पथ पर चलने से ही मिलेगी सफलता -जिलाधिकारी

बगैर शिक्षा जीवन का कोई मोल नहीं है. उन्होंने कहा कि लगन एवं मेहनत से प्रयास किया जाए तो जीवन में कोई भी मुकाम बड़ा नहीं होता. 
 - राज कोचिंग ने आयोजित किया बाल दिवस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम.
- क्विज कांटेस्ट में सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय किला मैदान में आयोजित राज कोचिंग के बाल दिवस कार्यक्रम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शनिवार आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण होता है. बगैर शिक्षा जीवन का कोई मोल नहीं है. उन्होंने कहा कि लगन एवं मेहनत से प्रयास किया जाए तो जीवन में कोई भी मुकाम बड़ा नहीं होता. उन्होंने बच्चों से संघर्ष करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की बात कही.

क्विज कांटेस्ट में अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत

कार्यक्रम में पिछले दिनों हुई लिखित परीक्षा में सातवीं से बारहवीं तक के चयनित 10-10 बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इनमें चयनित तीन-तीन बच्चों को क्रमश: 2100, 1100 एवं 700 रुपये का पुरस्कार दिया गया. वहीं, अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया. राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे ने बताया कि वर्ग 7 में अमरजीत कुमार प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय तथा मंजीत कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया.  इसी तरह वर्ग 8 में कोमल कुमारी प्रथम, निशु शाव्या द्वितीय तथा आशीष कुमार तीसरे स्थान पर रहें. वर्ग 9 में ऋषभ कुमार प्रथम, कन्हैया कुमार द्वितीय तथा सन्नी कुमार तृतीय, वर्ग 10 में अभिषेक प्रथम, कृष्णानंद सिंह, द्वितीय तथा अर्चना कुमारी तृतीय, वर्ग 11 में नवनीत कुमार प्रथम, निशा पाठक द्वितीय तथा सलमान अंसारी तृतीय तथा बारहवीं में मनीष यादव प्रथम, मनीष सिंह, द्वितीय तथा अजीत कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम का संचालन कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे ने किया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से समाज में उत्कृष्ट योगदान करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में माइकल पांडेय, राजीव रंजन तिवारी, अजय पांडेय, धीरज तिवारी, अनिल ठाकुर, अनिल गुप्ता, सद्दाम हुसैन, सत्येन्द्र सिंह, ज्योति कुमारी, इशा कुमारी एवं राजू सिंह का सराहनीय योगदान रहा.  मौके पर रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर एवं सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, भाजपा नेता प्रदीप दूबे, परशुराम चतुर्वेदी, गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा, हिन्दू जागरण तथा नमामि गंगे के सौरभ तिवारी, डॉ.रमेश राय, रमाकांत दास, एमपी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ.विजय कुमार मिश्र, नागेन्द्र मिश्र, डी के सिंह, सूरज गुप्ता समेत विभिन्न कोचिंग संस्थानों के निदेशक आदि मौजूद थे.























No comments