Header Ads

Buxar Top News: इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेल मंत्री समेत चार नेताओं का पुतला दहन ..

इस दौरान युवाओं द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुए ओवरब्रिज नहीं तो वोट नहीं और ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द कराने के नारे लगाए गए

- प्रयासरत समिति के नेतृत्व में आयोजित हुआ पुतला दहन कार्यक्रम.

-  वक्ताओं ने कहा, पुल नहीं तो वोट नहीं.


बक्सर टॉप न्यूज: इटाढी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए लगातार मांग तेज होते जा रहा है. इस क्रम में आज "प्रयासरत समिति" द्वारा बक्सर के  इटाढी गुमटी पर ही पुतला दहन किया गया. इसमें इस दायरे में आने वाले रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का पुतला दहन किया गया.

इस दौरान युवाओं द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुए ओवरब्रिज नहीं तो वोट नहीं और ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द कराने के नारे लगाए गए. पुतला दहन का नेतृत्व जगजीत कुमार भट्ट और संचालन प्रभाकर मिश्रा ने किया. वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए आशुतोष दुबे ने कहा कि इसके पूर्व में मांग करते हुए लगातार हस्ताक्षर अभियान. इसके बाद जागरूकता रैली निकाला गया था. साथ ही कई पत्रों के माध्यम से संबंधित विभाग से जवाब भी मांगा गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक इस ओवर ब्रिज निर्माण के आवश्यक तत्वों को पूरा नहीं किया जा सका है.

इसी क्रम में स्थानीय सांसद द्वारा ओवरब्रिज के निर्माण में झूठ बोला जा रहा है. लेकिन प्राप्त पत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इस ओवर ब्रिज के निर्माण में अब तक जीएडी संयुक्त स्थल निरीक्षण डीपीआर इत्यादि तक नहीं हुआ है तथा इसके साथ साथ दोनों विभागों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. (पूर्व मध्य रेलवे की निर्माण विभाग तथा पथ निर्माण विभाग) प्रयासरत समिति द्वारा किए गए पुतला दहन में प्रमुखता से मौजूद लोगों में रामनारायण, सर्वजीत कुशवाहा, गौतम पाठक,  पीयूष कुशवाहा, सुनील कुमार, सोनू कुमार, मुन्ना कुमार, मुन्ना ठाकुर, लालू यादव आदि शामिल रहे.























No comments