Buxar Top News: वीडियो: प्रेमिका के बारे में की टिप्पणी तो चला दी गोली, फिर
मामले में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है शीघ्र ही पुलिस उन्हें दबोच लेगी
देखें वीडियो:
- आपसी विवाद में युवकों ने चलाई गोली.
- पुलिस जुटी जांच में, प्रेमिका पर कमेंट के प्रतिशोध में चलाई गोली.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र का पीपरपांती रोड शुक्रवार की देर शाम तकरीबन 8:15 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस क्षेत्र में दो पक्षों के आपसी विवाद के बाद एक पक्ष के नवयुवकों द्वारा दूसरे पक्ष पर गोलियां बरसा दी गयी. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. वहीं मौके से पुलिस ने एक लाल रंग की बाइक भी बरामद की है जो पुस्तकालय रोड निवासी किसी प्रकाश ओझा की बताई जा रही है.
घटना के संदर्भ में स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम तकरीबन 7:30 बजे तीन-चार मोटरसाइकिल पर सवार तकरीबन आठ की संख्या में नवयुवकों का समूह स्थानीय पीपरपांती रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने खड़ा होकर आपस में बातचीत कर रहा था. बातों ही बातों में उनके बीच के एक युवक ने दूसरे युवक कि प्रेमिका के संदर्भ में कुछ टिप्पणी कर दी इसी को लेकर उनके बीच विवाद हुआ. बात लप्पड़-थप्पड़ से होते-होते आगे बढ़ने लगी, इसी बीच उन्हीं में से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जो स्थानीय नगर के ही दो अलग अलग मुहल्लों के निवासी बताए जाए हैं. बाइक लेकर निकल गए तथा फिर बंदूक लेकर लौटे. तब तक अन्य युवक एक्सिस बैंक के पास खड़े थे. वापस आए युवकों ने अपने पास से बंदूक निकाल कर हवाई फायरिंग कर दी तथा तेजी से तेजी से पुस्तकालय रोड की तरफ भाग निकले. कुल दो राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है.
घटना के बाद देखते ही देखते आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सड़क पर सन्नाटा पसर गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश करनी शुरू कर दी है. मामले में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है शीघ्र ही पुलिस उन्हें दबोच लेगी.
Post a Comment