Header Ads

Buxar Top News: विधान परिषद सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान ..

खिलाड़ी देश तथा अपने समाज का नाम रोशन करते हैं ऐसे में उनका सम्मान करना अपने आप में गौरव की बात है

- खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का नेताओं ने दिया आश्वासन.

- बोले अवधेश नारायण सिंह, खिलाड़ी करते हैं देश व समाज का नाम रोशन.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती के द्वारा शुक्रवार को बिहार विधान परिषद स्थित सभागार कक्ष में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

 जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया एवं उनकी माताओं को भी  शॉल  देकर सम्मानित किया गया.

उक कार्यक्रम में मगध क्षेत्र के ग्रेजुएशन एमएलसी अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा नेता व पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सदस्य भरत प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद रहें.

इस दौरान अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि खिलाड़ी देश तथा अपने समाज का नाम रोशन करते हैं ऐसे में उनका सम्मान करना अपने आप में गौरव की बात है. वहीं भाजपा नेता भरत प्रधान ने कहा कि खिलाड़ियों के मान-सम्मान में आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
























No comments