Buxar Top News: संदेहास्पद परिस्थियों में दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा ..
आग कैसे लगी इसका स्पष्ट अंदाजा नहीं लग पा रहा है. मामले को लेकर उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
- छठ करने गयी थी महिला, दुकान में बंद था ताला.
- कारणों का नहीं चल सका है पता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन मोहल्ले में एक दुकान में आग लगने की वारदात सामने आई है. जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है.
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी अंजनी देवी नामक महिला किराना तथा जेनरल स्टोर चलाती हैं. वह अपने बहन के घर छठ करने गई थी. जिसको लेकर दिनांक 12 नवंबर से ही उनकी दुकान बंद थी. इसी बीच शुक्रवार को जब वह वापस लौटी तथा दुकान को खोला तो उन्होंने देखा कि दुकान में रखा तकरीबन 1 लाख रुपये का सामान तथा काउंटर वगैरह जलकर राख हो गया है. हालांकि, आग कैसे लगी इसका स्पष्ट अंदाजा नहीं लग पा रहा है. मामले को लेकर उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है.
Post a Comment