Buxar Top News: बाल विज्ञान संग्रहालय के समीप बना नया हड़ताली स्थल, अब ताड़ से गिरे और खजूर पर अटके ..
बाल विज्ञान संग्रहालय का निर्माण बच्चों को ज्ञान व विज्ञान से रूबरू कराने के लिए किया गया था. लेकिन इस महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण लगाते हुए पूर्व से ही इसमें सर्व शिक्षा अभियान का कार्यालय स्थापित कर इसे अतिक्रमण किया गया है
- उपभोक्ता फोरम के अधिवक्ता ने शोरगुल पर जताई थी आपत्ति.
- प्रशासन ने निकाला नया रास्ता चिन्हित किया नया हड़ताली स्थल.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: समाहरणालय के सामने हो रहे धरना-प्रदर्शन अब नए स्थान पर होंगे. जिला प्रशासन ने आपत्तियों को देखते हुए नया रास्ता अख्तियार किया है जिसके बाद धरना प्रदर्शन के लिए अब स्टेशन रोड स्थित कमलदह पार्क को बक्सर का नया हड़ताली स्थल घोषित किया गया है. प्रशासन के इस कदम से जहां एक और व्यवहार न्यायालय तथा समाहरणालय के समक्ष होने वाले शोर-शराबे से मुक्ति मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ बाल विज्ञान संग्रहालय परिसर के अतिक्रमण का एक बार फिर सरकारी लाइसेंस दे दिया जाएगा. दरअसल, बाल विज्ञान संग्रहालय का निर्माण बच्चों को ज्ञान व विज्ञान से रूबरू कराने के लिए किया गया था. लेकिन इस महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण लगाते हुए पूर्व से ही इसमें सर्व शिक्षा अभियान का कार्यालय स्थापित कर इसे अतिक्रमण किया गया है. हालांकि, कुछ माह पूर्व है प्रशासनिक आदेश से इसे खाली कराए जाने की बात कही जा रही थी. लेकिन इसी बीच इस संग्रहालय परिसर को धरना-प्रदर्शन स्थल घोषित कर दिया गया है.
बताते चलें कि अधिवक्ता फोरम के अधिवक्ता डॉ. विष्णु दत्त दिवेदी ने जिला प्रशासन से धरना के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों से होने वाली शोरगुल पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद प्रशासन धरना स्थल की तलाश में जुटा हुआ था. इसी प्रशासन के द्वारा यह आदेश निर्गत किया गया है.
Post a Comment