Buxar Top News: किसान परेशान, चौपट हैं उद्योग-धंधे, इस बिहार में बहार नहीं- अनिल कुमार
उन्होंने कहा कि आगामी 23 नवंबर को किला मैदान में होने वाले शाहबाद स्वाभिमान बचाओ रैली के दौरान शाहाबाद के विकास की माँग को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
- साईकिल से चलकर डुमराँव से बक्सर आएंगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष.
- कहा, निराश और हताश हैं अन्नदाता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शाहाबाद स्वाभिमान बचाओ रैली को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में किसानों की हालत बदतर है. जहां मुख्यमंत्री विकास की बात कह रहे हैं वहां शाहाबाद पानी के लिए तरस रहा है. अन्नदाता निराश-हताश है. धान का कटोरा कहे जाने वाले शाहाबाद का पूरा कटोरा ही खाली है. अब ऐसे में भीख मांगने के अलावे किसानों के पास कोई विकल्प नहीं बचता है. उन्होंने कहा कि शाहबाद को लेकर सभी सांसद व मंत्री असंवेदनशील हैं. शाहबाद में कोई भी बेहतर अस्पताल नहीं है. ऐसी स्थिति में अस्पताल के बल्कि रेफरेंस होम बनकर रह गया है.प्रेस वार्ता के दौरान श्री कुमार ने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पुनर्निर्माण के लिए अनशन किया था. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दो माह के भीतर सड़क को दुरुस्त करने का दावा भी खोखला साबित हुआ. उन्होंने कहा कि आगामी 23 नवंबर को किला मैदान में होने वाले शाहबाद स्वाभिमान बचाओ रैली के दौरान शाहाबाद के विकास की माँग को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
रैली के माध्यम से शाहाबाद के नाम से एक नई कमिश्नरी बनाने तथा स्कूलों कॉलेजों की खराब हालत को लेकर सरकार को घेरने का कार्य किया जाएगा. श्री अनिल ने कहा कि बिहार में विकास कहीं भी नहीं है. सभी उद्योग धंधे बंद हैं. सरकार कहती है कि बिहार में बहार है पर यह बहार कहां है यह मालूम नहीं चलता.
साइकिल चलाकर डुमराँव से आएंगे, रैली में होंगे शामिल:
उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए वह से साइकिल चलाकर बक्सर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों के चेतना को जगाने का काम किया जाएगा ताकि वीर कुंवर सिंह, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, वीर लोरिक, बाबू बिंदेश्वरी दुबे जैसे महापुरुषों के धरती को उसका पुराना गौरव वापस मिल सके.
मौके पर प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी, संतोष यादव, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश, राजा दुबे, ओंकार मिश्रा, अंकित मिश्रा, ज्योति पटेल, राजा पटेल तथा राजा यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment