Buxar Top News: गंगा बचाओ महाअभियान के तहत बक्सर पहुंचे संत भगवान राम बालक बाबा
आगमन का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्रता एवं निर्मलता को कायम रखने हेतु अंतरराष्ट्रीय गंगा बचाओ महाअभियान व महाआरती वह पूरे देश भर में चला रहे हैं
- गंगा घाटों का निरीक्षण कर योजनाओं की धरातल की स्थिति से हुए अवगत
- जिला अतिथि गृह में पत्रकारों को दी अपनी योजनाओं की जानकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जगतगुरु देवराहा बाबा के शिष्य तथा अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सल सतयुग स्टेज इंडिया न्यास के संस्थापक तथा अंतर्राष्ट्रीय सचिव संत भगवान राम बालक बाबा शनिवार को बक्सर पहुंचे. जिला अतिथि गृह में अपने बक्सर आगमन का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्रता एवं निर्मलता को कायम रखने हेतु अंतरराष्ट्रीय गंगा बचाओ महाअभियान व महाआरती वह पूरे देश भर में चला रहे हैं. इसी बीच सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा आग्रह करने पर वह बक्सर पहुंचे हैं तथा उन्होंने बक्सर के विभिन्न गंगा घाटों का जायजा लिया. जिसके बाद अपनी संस्था के माध्यम से वह इन घाटों के कायाकल्प के साथ साथ नियमित रूप से गंगा आरती कराए जाने के संदर्भ में सरकार के समक्ष अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा गंगा की निर्मलता को कायम रखने के लिए चलाई जा रही नमामि गंगे योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य भी अभी तक धरातल पर नहीं पहुंच पाए हैं. अपनी आज की यात्रा में उन्होंने बक्सर के 6 गंगा घाटों का निरीक्षण किया तथा वहां की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि सदर विधायक के अनुरोध पर बक्सर पहुँचने के बाद उन्होंने उन्होंने यह पाया कि प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर पर भी गंगा के के निर्मलता संबधित सरकारी योजनाओं को प्रभावित किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय अतिक्रमणकारियों द्वारा भी गंगा धातु के किनारों पर बने ऐतिहासिक स्थलों का भी अतिक्रमण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी परिस्थितियों का अवलोकन करने के बाद इसकी जानकारी सरकार तक पहुंचाते हुए शीघ्र ही सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का भी कार्य किया जाएगा.
मौके पर सदर विधायक के अतिरिक्त पंडित सुरेंद्र तिवारी, रवि राज, चंद्रभूषण ओझा, अरुण गुप्ता, सुरेश गुप्ता, नीरज सिंह, रोहित ओझा, गणेश सिंह, सुनील ठाकुर, पप्पू पांडेय, कृष्णा कुमार, उमा पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment