Buxar Top News: मिशन दीपावली में असफल ग्रामीण आवास सहायकों को किया जाएगा पदमुक्त ..
अपने पत्र में बीडीओ ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 तथा 17-18 में बरुना पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक मनोज कुमार तथा नदाँव पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक मोहम्मद मौजूद को निर्देशित किया गया था
- बीडीओ ने की जिलाधिकारी से अनुशंसा.
- कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गयी कारवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मिशन दीपावली में असफल प्रधानमंत्री आवास योजना के दो ग्रामीण आवास सहायकों को पद मुक्त करने की अनुशंसा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह को भेजे गए पत्र में की है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने के कारण दोनों ग्रामीण आवास सहायकों के विरुद्ध यह कारवाई की गयी है.
अपने पत्र में बीडीओ ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 तथा 17-18 में बरुना पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक मनोज कुमार तथा नदाँव पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक मोहम्मद मौजूद को निर्देशित किया गया था कि आवास योजना अंतर्गत उनको दिए गए लक्ष्य के 50 फीसद तक कार्य को दीपावली से पूर्व खत्म करा देना है। हालांकि, दोनों ग्रामीण सहायकों द्वारा इस संदर्भ में घोर लापरवाही बरतते हुए बहुत ही कम काम कराया गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बरुना पंचायत में जहां 59 प्रधानमंत्री आवासों में से केवल 15 आवास के निर्माण को 8 नवंबर तक पूर्ण किया जा सका. वहीं नदाँव पंचायत में 49 में से केवल 2 आवासों का निर्माण पूरा किया गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि दोनों ग्रामीण आवास सहायक की संविदा समाप्त करते हुए उन्हें पद मुक्त करने की अनुशंसा जिलाधिकारी से की गई है. इस विषय में जिला अधिकारी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शौचालय निर्माण योजना को लेकर प्रशासन सख्त है तथा इन मामलों में लापरवाही बरतने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.
Post a Comment