Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक से दिनदहाड़े 1 लाख रुपये की लूट ..

डुमराँव प्रखंड के अमसारी में सड़क निर्माण के चल रहे कार्य में कार्यरत मजदूरों तथा मिस्त्रियों को देने के लिए 1 लाख रुपये की राशि लेकर जा रहा था. 
देखें वीडियो:
- युवकों का आरोप चाकू दिखाकर दिया घटना को अंजाम.
- मारपीट की घटना को लूट बताने की भी सामने आ रही है बात.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोलंबर के समीप शनिवार को दिन में तकरीबन 12 बजे अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर एक व्यक्ति से 1 लाख की लूट कर ली. हालांकि, इस घटना को संदेहास्पद माना जा रहा है.

मामले में विष्णुपुरी मोहल्ले के रहने वाले पीड़ित युवक आलोक कुमार चौबे  उर्फ सोनू ने बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है तथा डुमराव प्रखंड के अमसारी में सड़क निर्माण के चल रहे कार्य में कार्यरत मजदूरों तथा मिस्त्रियों को देने के लिए 1 लाख रुपये की राशि लेकर जा रहा था. पैसे उसने अपनी पैंट की जेब में रखे थे. इसी बीच उनके घर के समीप ही दो युवकों ने चाकू का भय दिखाकर उनसे पैसों की लूटपाट करनी चाही, जिसका विरोध करने पर उन्होंने उनसे जमकर मारपीट भी की साथ ही उनके पास मौजूद 1 लाख रुपये लेकर भाग निकले. इसी बीच शोर शराबा सुनकर लोगों के पहुंचने पर लुटेरों ने अपनी अपाची बाइक यूपी 61 ए बी 3369 को मौके पर ही छोड़ दिया.

बाद में पीड़ित युवक ने मामले की जानकारी नगर थाने को दी. थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने उनके द्वारा प्राप्त आवेदन को मुफस्सिल थाने को अग्रसारित कर दिया.

दूसरी तरफ स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवकों के बीच मारपीट हुई थी, जिसे बाद में लूट का रूप दे दिया गया है. हालांकि, पुलिस भी इस घटना को प्रारंभिक जांच में संदेहास्पद ही मान रही है.

























No comments