Header Ads

Buxar Top News: गंगा में डूबी मासूम, तलाश जारी ..

देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल सका.

- विद्यालय में लंच होने के बाद खेलने के लिए गई थी बच्ची.
- बांध से फिसली तो जा गिरी गंगा में तलाश जारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के उमरपुर में एक 7 वर्षीय बच्ची की गंगा में डूब गयी. देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल सका.

बताया जा रहा है कि दिन में तकरीबन डेढ़ बजे स्थानीय विद्यालय में पढ़ने वाली धनधन कुमारी (7 वर्ष) पिता कौशलेश राय उर्फ टूटू राय दोपहर में लंच के समय विद्यालय से खेलने निकली. उसके साथ उसका भाई भी मौजूद था. खेलने के लिए वह गंगा पर बने बांध पर चले गए. इसी बीच खेलते-खेलते उसका पैर फिसला और वह बाँध से गंगा के गहरे पानी में जा गिरी और डूब गई.  घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास से लोग बच्ची को निकालने के लिए बांध की ओर दौड़ पड़े. इस बीच सूचना मिलने पर बक्सर से जाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गोताखोरों द्वारा बच्ची की तलाश का काम जारी है.

मौके पर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष राजीव कुमार हैं.
























No comments