Buxar Top News: गोपाष्टमी महोत्सव में नेताओं का जमघट, प्रशासनिक पदाधिकारी ने यजमान बन किया हवन-पूजन ..
श्री कृष्ण भगवान को पुष्प अर्पित कर विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गयी
- नगर के आदर्श गौशाला में मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व.
- सिमरी प्रखंड में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है गोपाष्टमी महोत्सव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के आदर्श गौशाला में गोपाष्टमी पूजन व हवन का आयोजन किया गया. हवन व पूजन का यजमान अनुमण्डल पदाधिकारी, बक्सर को बनाया गया. साथ ही गौ पूजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में शहर की महिलाओं की विशेष भागीदारी रही. कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी गण, जिसमें मुख्य रूप से श्री रोहतास गोयल,पंकज मानसिंहका, सुरेन्द्र जायसवाल, रमेश चन्द्र शर्मा, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव एवं गौशाला मार्केट के सभी दुकानदार व गोसेवक तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
बक्सर टॉप न्यूज़, सिमरी: दियारे के पैगंबरपुर पंचायत तवाक्कल राय के डेरा गांव स्वामी जी के मठिया पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य गोपाष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया . जहाँ श्री कृष्ण भगवान को पुष्प अर्पित कर विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गयी. पूजा स्थल पर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई दिग्गज नेताओं के मौजूदगी में पूजा पंथी उत्तर प्रदेश के काशीपुर से उपस्थित सुरेंद्र यादव ने द्वारा बिना किसी माचिस के गोंईठा में आग लगाकर तथा विशालकाय शरीर वाले भेड़े के साथ लड़ाई देख कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ चकित हो गई .
मौके पर पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, ब्रम्हपुर विधायक शंभू नाथ सिंह यादव, प्रखंड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव, पूर्व चेयरमैन अक्षय यादव एकरासि पंचायत के मुखिया संतोष यादव, राजद अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष भारती, धीरेंद्र यादव फूलचंद, यादव रघुनाथ यादव विश्राम यादव, विक्की देव यादव, हरेंद्र यादव, चक्की जिला पार्षद परमानंद यादव, बलिराम यादव सुरेंद्र यादव सहित अन्य महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद देखे गए.
- बक्सर से आई के भंडारी तथा सिमरी से सुंदरलाल की रिपोर्ट.
Post a Comment