Header Ads

Buxar Top News: समाज से शराब तथा अश्लीलता को हटाने के लिए यूथ ब्रिगेड ने कसी कमर ..

अब तो मानों यूथ ब्रिगेड का नाम सुनते ही शराबियों व शराब कारोबारियों में हड़कंप मच जाता है

- शराबबंदी को लागू करने तथा अश्लील भोजपुरी गानों का विरोध करने का लिया गया निर्णय

- यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने कहा चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा आंदोलन.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: शराबबंदी अभियान को सफल बनाने एवं अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए तथा भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर यूथ ब्रिगेड बक्सर द्वारा एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सुनील राय उर्फ सोनल राय ने किया.
इस दौरान यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अमित राय ने कहा कि शराबबंदी से सबसे अधिक फायदा सूबे के गरीब और मजदूरों को मिल रहा है. जो अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा शराब या नशा पर खर्च कर देते थे और इस कारण से उनके बच्चे न तो पढ़ पाते थे और न ही विद्यालय का मुंह देख पाते थे अब कम से कम उनके बच्चे स्कूल तो जा सकते हैं साथ ही उनके परिवार अब खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं. बहुत जगहों से सूचना प्राप्त होती है कि यहां शराब का अवैद्य धंधा चोरी छिपे की जा रही है. ऐसे में यूथ ब्रिगेड अपने ओर से तय कार्रवाई करती है. अब तो मानों यूथ ब्रिगेड का नाम सुनते ही शराबियों व शराब कारोबारियों में हड़कंप मच जाता है. वहीं, भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर कहा कि वर्तमान समय में भोजपुरी गानों में अभद्र, अश्लील एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कलाकारों द्वारा तेजी के साथ किया जा रहा है. जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहें हैं. इन गानों के बोल बेहद अपमान जनक एवं शर्मसार कर देने वाले है होते हैं. जिसके चलते उस समाज से जुड़े लोगो की भावनाएं आहत हो रही हैं. भोजपुरी हमारी पूर्वी क्षेत्र की आम बोलचाल की भाषा है लेकिन इसके जरिये अभद्रता परोसे जाने के पीछे कुछ लोगों के मंशा बिल्कुल ठीक नहीं है. यहीं नहीं सवारी वाहनों जीप, आटो रिक्शा, आदि में अश्लील गानें धड़ल्ले से बजाये जा रहे है.

बैठक में अश्लील भोजपुरी गाने वाले गायकों, गीतकारों व अन्य इससे जुड़े व्यक्तियों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. अश्लीलता के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने पर भी सहमति बनी. बैठक में भोजपुरी गायक रोहित प्रधान, गीतकार कमल राज, सुधाकर राय, उर्ज़ेश राय, नीतीश सिंह, सौरभ तिवारी, सत्येंद्र यादव, प्रदीप राय, मिंटू कुमार, प्रभाकर राय, कृष्णा प्रताप शर्मा, अटल बिहारी राय, निशांत राय, उत्तम पांडेय, दीपक यादव आदि शामिल रहे

























No comments