Header Ads

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकली भव्य जल शोभायात्रा ..

आयोजन की विधि-व्यवस्था शिक्षक मुन्ना प्रसाद की देखरेख में सम्पन्न हो रही है

- आईटीआई फील्ड में आयोजित हो रहा है आयोजन.

- शोभायात्रा में शामिल हुए नगर के गणमान्य लोग तथा श्रद्धालु नर-नारी.


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: स्वामी राजीव लोचनाचार्य फलाहारी जी महाराज के निर्देशन में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन स्थानीय चरित्रवन स्थित आईटीआई मैदान में होने जा रहा है.

महायज्ञ को को लेकर रविवार को दिन में तकरीबन 11:00 बजे आईटीआई मैदान से एक भव्य जलभरी तथा शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा किला मैदान  के रास्ते होते हुए  रामरेखा घाट तक पहुंची. शोभा यात्रा में नगर के तमाम प्रबुद्ध जनों के अतिरिक्त  श्रद्धालु नर नारी शामिल थे. मौके पर मौजूद स्वामी राजीव लोचन आचार्य ने बताया कि सोमवार को वरुण पूजन आदि, मंडप प्रवेश, अरणि मंथन के साथ ही यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा. यज्ञ की पूर्णाहुति 2 दिसंबर को होगी. तत्पश्चात भंडारा एवं विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा. आयोजन के दौरान प्रवचनकर्ताओं में गंगा पुत्र लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज, रामचंद्र आचार्य जी महाराज, बालयोगी जी महाराज, वेंकेटेशाचार्य जी महाराज, आचार्य रणधीर ओझा मौजूद रहेंगे.


आयोजन की विधि-व्यवस्था शिक्षक मुन्ना प्रसाद की देखरेख में सम्पन्न हो रही है. शोभा यात्रा में शामिल प्रमुख लोगों में गंगा समग्र के चंद्र भूषण ओझा, भाजपा के नेता प्रदीप दुबे, कांग्रेस नेता कमलेश पाल, शिवसेना के इन्द्रकांत तिवारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.























No comments